महराजगंज : मतदान डियूटी पर गये चौकीदार का बेलीपार में मिला शव

दैनिक भास्कर पनियरा/महराजगंज ; गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा में तैनात पनियरा नगर पंचायत निवासी 42 वर्षीय चौकीदार संजय विश्वकर्मा का शव बेलीपार थाना क्षेत्र में मिला है। वह विधान सभा चुनाव के छठे चरण में विधानसभा बांसगांव में चुनाव डियूटी में गया था। और तीन मार्च को चुनाव के दौरान दोपहर में वह उसी दिन से लापता था। पांच दिन बाद उसका शव गोरखपुर जनपद के बेलीपार थाना क्षेत्र में मिला है। सूचना मिलने पर घर पर परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है । घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर आस पास के लोगो की काफी भीड़ जुट गई और लोग मृतक के परिजनों को ढाढस बधा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत पनियरा निवासी 42 वर्षीय संजय विश्वकर्मा पुत्र मदन उर्फ मुसई बांकी रेंज पनियरा में चौकीदार के पद पर तैनात था। उसकी मां फूलमती व उनकी बड़ी बेटी रानी विश्वकर्मा के अनुसार 2 मार्च 2022 को वह चुनाव डियूटी करने के लिए घर से चले गए थे और रात्रि में फोन करके घर पर बताया कि हम सकुशल पहुँच गए हैं । उसके के बाद से उनका फोन नहीं आया । तीन मार्च को मतदान के दिन दोपहर में लगभग दो बजे वहीं से चुनाव में लगे एक अधिकारी का फोन पड़ोस में आया और उन्होंने बताया कि संजय कुछ घण्टे से नहीं मिल रहा है और तबीयत खराब होने की बात कहकर वहाँ से निकला है। जब देर रात तक वह घर नही लौटा तो परिजन परेशान होने लगे उसके फोन पर बार – बार फोन मिलाने लगे।

लेकिन मोबाइल स्विच आफ बता रहा था । अगले दिन परेशान होकर परिजन वन विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके बाद रविवार को गगहा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज हुआ था। मृतक के चार पुत्रियां व एक पुत्र है। वही मौके पर पहुचे बांकी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक ने मोबाइल पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का शिनाख्त कर लिया है और बेलीपार पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment