महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

महाराष्ट्र से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है! वैसे तो आपको मालूम है कि कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है! लेकिन अब इसी कड़ी में शनिवार को खबर सामने आ गई है कि महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे को कोरोनावायरस हो गया है!

जी हां उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाय गए हैं! वहीं दूसरी ओर ठाकरे ने अपने संपर्क में आए हुए लोगों से कोरोनावायरस की जांच कराने के लिए भी कह दिया है!

दरअसल इस बात की जानकारी आज तक ने ट्वीट कर दी है उन्होंने लिखा है कि कोरोनावायरस के लक्ष्ण मिलने के बाद मैंने क्रोना की जांच करवाई है जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं! मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हो वह अपनी जांच करवा ले! कोरोनावायरस प्रोटोकॉल को फॉलो करें और सुरक्षित रहे!

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार इस महामारी का असर बढ़ता ही जा रहा है! मिल रही जानकारी के अनुसार आज महाराष्ट्र में 25681 नए मामले देखने को मिले हैं! वहीं अगर बात करें तो अभी भी महाराष्ट्र में एक्टिव मामले 170560 है!

खबरें और भी हैं...