मुलायम के क्षेत्र सैफई में स्वास्थ्य समीक्षा करने पहुंचे योगी जाना मरीजों का हाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इटावा जिले के सैफई स्थित उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी बृजेश कुमार सिंह भी उनके साथ हैं। सीएम ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक रमाकांत यादव और मेडिकल स्टाफ से मरीजों के इलाजों को लेकर सवाल किए। वेंटिलेटर और आईसीयू रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हाल भी जाना।

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम में उनका हेलिकॉप्टर उतरा। यहां उनसे कृषि मंत्री व इटावा प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया मिलने पहुंचे।

पहली बार आए सैफई
यूपी में अखिलेश सरकार के बाद के बाद यह पहला ऐसा मौका है, जब योगी आदित्यनाथ सैफई गए हैं। बता दें कि सैफई सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गांव है।

200 बेड की है सुविधा
प्रदेश की इस मेडिकल यूनिवर्सिटी में 200 बेड का एल-3 कोविड हॉस्पिटल बना हुआ है। यहां दूर-दराज से कोरोना संक्रमित मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। कोरोनाकाल में यह मेडिकल यूनिवर्सिटी लोगों को काफी राहत दे रही है।

खबरें और भी हैं...