
यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने सेंट्रल होकर रफ्तार भरने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह दोनों ट्रेनें सप्ताह के दिन पर अगले वर्ष मार्च व अप्रैल माह तक रफ्तार भरेगी। अप्रैल में यात्रियों बढ़ते हुये लोड के बाद दोबारा निर्णय लिया जाएगा कि यह ट्रेन आगे चलाई जाए या नहीं।
बढ़ते लोड के बाद बढ़ाये गये फेरे…
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा अवगत कराया गया है, कि ट्रेनों में आरक्षण की मांग लगातार बढ़ रही है। लिहाजा कुछ ट्रेनों के फेरों में इजाफा किया गया है। इस क्रम में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को प्रयागराज से चलकर जयपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 04131 स्पेशल ट्रेन को पूर्व में 30 नवंबर तक चलाया गया था। लेकिन अब यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है, कि इस ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे। यह ट्रेन अब सप्ताह के तय दिनों पर 29 मार्च 2022 तक चलेगी। इसी तरह सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और रविवार को उधमपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली 04132 स्पेशल ट्रेन को 1 दिसंबर तक चलाए जाना था, लेकिन यह ट्रेन 30 मार्च 2022 तक सप्ताह तय दिनों का तक रफ्तार भरेगी।
ग्वालियर बरौनी ट्रेन के बढाये गये फेरे…
ग्वालियर से चलने वाली और बरौनी जाने वाली ट्रेन संख्या 04185 स्पेशल ट्रेन को पूर्व में 30 नवंबर 2021 तक चलाया था। लेकिन अब यह ट्रेन 31 मार्च 2022 तक चलेगी। इसी क्रम में प्रतिदिन बरौनी से चलकर ग्वालियर जाने वाली ट्रेन संख्या 04186 स्पेशल ट्रेन को 1 दिसंबर 2021 तक चलाया जाना था। रेल प्रशासन ने इसे स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन 1 मार्च 2022 तक रफ्तार भरेगी।










