
रेल प्रशासन की ओर से चार ट्रेनों के निरस्तीकरण व आंशिक रूप से बदलाव किए जाने की घोषणा की गई है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि धनबाद धनबाद मंडल के ओबरा-सलाई व बनवां-बिल्ली स्टेशनों पर हो रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है।
टनकपुर-सिंगरौली, टनकपुर-शक्तिनगर समेत चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इससे बदलाव से कुछ यात्रियों को असुविधा भी होगी। जो यात्री काफी समय पहले से टिकट बुकिंग करा चुके थे, वह अब निरस्त करा रहे हैं।
जानिए, निरस्त रहेगीं कौन सी ट्रेनें
- गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली 08.02.23 से 27.02.23 तक (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) चोपन तक ही जाएगी।
- गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर 09.02.23 से 28.02.23 तक (प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) चोपन से ही चलेगी।
- गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर 07.02.23 से 28.02.23 तक (प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार) चोपन तक ही जाएगी।
- गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर 08.02.23से 01.03.23 तक (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार) चोपन से ही चलेगी।
28 फरवरी तक होगा ठहराव
रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं. 01025/01026 दादर-बलिया व 01027/01028 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ियों की झांसी मंडल के दुरियागंज स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है। यह ट्रेनें एक फरवरी से 28 फरवरी के बीच संचालित की जाएगी।












