यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दिल्ली-गया के बीच 25 अक्टूबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरा शेड्यूल

दीपावली से लेकर छठ पूजा तक रेलवे ने गया से दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से चलेगी। प्रदेश से आनेवाले यात्रियों की बड़ी तादाद को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है। मुख्य जन संपर्क अधिकारी (CPRO) राजेश कुमार ने बताया- ‘पर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। टाइमिंग भी तय कर दी गई है। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे।’

गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 26 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हर मंगलवार और शनिवार चलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। साथ ही यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

CPRO राजेश कुमार ने बताया कि गांड़ी सं. 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:10 बजे खुलेगी। वह विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके बाद वह भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आसनसोल स्टेशन पर रुकते हुए 12:30 बजे गया पहुंचेगी।

वहीं, वापसी वाली ट्रेन सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए चलेगी। वह विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10: 40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंचेगी। वहां से खुलने के बाद वह विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से लेकर नई दिल्ली के बीच प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद स्टेशन पर भी ठहराव है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें