यात्रीगण ध्यान दे ! फिर शुरू हो रही हैं 17 स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों के भी बढ़ाए जाएंगे फेरे, देखे पूरी लिस्ट

नई दिल्ली :  कोरोनावायरस (Covid-19) की दूसरी लहर का असर कम होते ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुछ और पैसेंजर ट्रेनों (Passengers Train) की सेवा बहाल करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 17 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेनें 18 से 29 जून के बीच शुरू होंगी और अगले आदेश तक पटरी पर दौड़ेंगी। इसके अलावा उत्तर रेलवे कुछ ट्रेनों के फेरों में वृद्धि भी करने वाला है। उत्तर रेलवे ने इस बारे में बयान जारी करके जानकारी दी है।

ये हैं फिर शुरू होने वाली 17 ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 02994 उदयपुर सिटी–दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 18 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 02488 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 18 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 04702 लालगढ़-अबोहर स्पेशल 18 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 04701 भटिंडा-लालगढ़ स्पेशल 20 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 04721 जोधपुर–भटिंडा स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर स्पेशल 18 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 09749 सूरतगढ़–भटिंडा स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 09750 भटिंडा-सूरतगढ़ स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 04735 श्रीगंगानगर–अंबाला स्पेशल 18 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 04736 अंबाला–श्रीगंगानगर स्पेशल 19 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 09579 राजकोट–दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 24 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल 25 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 27 जून से फिर शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 29 जून से फिर शुरू होगी।

इन ट्रेनों के बढ़ाए जाएंगे फेरे

  • ट्रेन संख्या 02065/02066 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन न चलकर 5 दिन चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 02964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय हर रोज चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी स्पेशल 20 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय रोज चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 18 जून से सप्ताह में 3 दिन के बजाय रोज चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04728 दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर स्पेशल 19 जून से सप्ताह में 3 दिन न चलकर हर रोज चलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें