
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के यूपी के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की से सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इस अवधि में पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोगों को 4-5 दिनों तक बारिश का सितम झेलना पड़ेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यूपी के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. यूपी में मानसून लगातार सक्रिय है. जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. रविवार को ललितपुर , महराजगंज और खीरी जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं गाजियाबाद, नजीबाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा बारिश होने के आसार है.
रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही मौसम में नमी की बात की जाए तो 72% न्यूनतम अधिकतम नमी 94% दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.इन जिलों बारिश
बीते 24 घंटों में पूर्वांचल के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी अंचल में छिटपुट तौर पर हल्की से सामान्य वर्षा हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं. इस अवधि में सबसे अधिक छह सेंटीमीटर बारिश ललितपुर के महरौनी में दर्ज की गई. इसके अलावा महराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, खीरी के निघासन में पांच-पांच, मथुरा के मांट, मेरठ, वृंदावन में चार-चार, बस्ती के हरय्या, बलिया, अम्बेडकरनगर के टाण्डा, कासगंज,संभल के चंदौसी में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. आज भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.








