यूपी में हादसा : अज्ञात वाहन ने ले ली बेजुबान हिरन की जान

अज्ञात वाहन की ठोकर से हिरन की मौत

मोतीपुर रेंज की खपरा चौकी के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरन के शव को कब्जे में लेकर करवाया पोस्मार्टम
      
मोतीपुर/बहराइच l कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज से होकर गुजरे नानपारा लखीमपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की भोर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक हिरन की। मौत हो गयी।
मोतीपुर वन्यक्षेत्र कार्यालय की खपरा वन चौकी के समीप नेशनलहाईवे स्थित नैनिहा मंडी पर जंगल से निकले  हिरन को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे हिरन की मौके पर ही मौत हो गयी।


ग्रामीणो ने सुबह जब हिरन को हाईवे पर मृत अवस्था में देखा तो उन्होने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन दरोगा टीपीएन सिंह व फारेस्ट गार्ड परशुराम त्रिपाठी हिरन के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय‌ मोतीपुर ले आये। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोतीपुर आनंद आर्या ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से हिरन की मौत की सूचना मिली थी मौके पर पहुंच हिरन के शव को रेंज कार्यालय लाया गया है जहां उसका पोस्मार्टम कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...