यूपी विधानसभा उपचुनाव : आज होगा 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

लखनऊ. यूपी विधानसभा की 7 रिक्त सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम कल घोषित होगा। कल 10 नवम्बर को 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। उपचुनाव के नतीजे को लेकर उम्मीद बेसब्री से इंतजार में बैठे हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। दोपहर बाद तक लगभग सभी नतीजे सामने आ जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को पता चलेगा कि किस सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार जीता।

उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात रिक्त सीटों के उपचुनाव में कुल 88 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में उपचुनाव के मतदान अमरोहा की नौगावां सादात, बुलंदशहर की बुलंदशहर सदर, फीरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया की देवरिया सदर और जौनपुर की मल्हनी सीट पर तीन नवंबर को हुआ। इन सात सीटों के लिए 88 उम्मीदवारों में नौ महिलाएं भी शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों तैनाती की गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर अधिकतम सात टेबल लगाई गईं हैं। बुलंदशहर व मल्हनी सीट की मतगणना तीन-तीन हॉलों में होगी। शेष पांच सीटों की मतगणना दो-दो हॉल में होगी। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर कर्मियों की सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। मतगणना पर विशेष निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सभी सात सीटों पर एक-एक प्रेक्षक तैनात किया गया है।

उपचुनाव में इतने फीसद हुआ था मतदान

यूपी में तीन नवंबर को विधानसभा की सात रिक्त सीटों पर उपचुनाव में कुल 53.62 फीसद मतदान हुआ था। सबसे अधिक 61.50 फीसद मतदान अमरोहा की नौगावां सादात सीट में हुआ। यह सीट पूर्व क्रिकेटर व मंत्री चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई थी। सबसे कम 49.42 प्रतिशत मतदान कानपुर की घाटमपुर सीट पर हुआ है। यह सीट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के कारण खाली हुई थी। वर्ष 2017 में इन सात सीटों पर 63.90 फीसद मतदान हुआ था। यानी उपचुनाव में वर्ष 2017 के आम चुनाव के मुकाबले करीब 10.28 फीसद कम वोट पड़े।

खबरें और भी हैं...