
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हो जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह न होने के कारण ग्राम पंचायत में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अब इस असमंजस पर विराम लग गया है। मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव पंचायत मनोज कुमार सिंह के स्तर से जारी शासनादेश के जरिए ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित हो गई है।
सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 के उपरांत ग्राम पंचायतों के संघटन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण तथा ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कल सम्बंधित जिले के जिला अधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे। 25 से 26 मई के बीच ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण वर्चुअल यानी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराया जाएगा। इतना ही नहीं 27 मई को नवगठित ग्राम पंचायत की पहली बैठक भी होगी और इसी के साथ ग्राम पंचायत अपना कामकाज शुरू कर देगी। एक जरूरी बात यह है कि ग्राम पंचायत में प्रधान और कम से कम दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचित होना अनिवार्य है।










