ये हैं वो Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, कोहली लिस्ट में शामिल नहीं

ये हैं वो Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, कोहली लिस्ट में शामिल नहीं : दुनिया की सबसे रोमांचक औक महंगी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का स्तर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जितना है. इस लीग को इंटरनेशनल मैचों से तौलते हैं और अगर कोई खिलाड़ी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन देता है तो उसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं. जसप्रीत बुमराह. हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या आदि आईपीएल की ही देन हैं.

आपको बता दें कि हर सीजन का हर एक मैच रोमांच से भरा होता है. जो इस रोमांच में तड़का लगाता है यानी जो मैच में सबसे ज्यादा रन बनाता है या किफायती गेंदबाजी करता है उसको मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा जाता है. आइए देखते हैं आीपीएल के इतिहास में कौन से वे पांच टॉप खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.

एबी डिविलियर्स- आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स इस सूची में नंबर-1 पर हैं. उन्होंने कुल 25 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. उन्होंने आईपीएल के कुल 175 मैच खेले हैं और मिस्टर 360 ने 5053 रन भी बनाए हैं. उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक भी जड़े हैं. वे अपने आईपीएल करियर में कुल 25 बार मैन ऑप द मैच बने हैं.

DC vs RCB in IPL 2021: Royal Challengers Bangalore's AB de Villiers slams 50, becomes 2nd overseas player to score 5,000 IPL runs

क्रिस गेल- यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. इस सूची में उनका स्थान दूसरा है. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का, सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने का, सबसे ज्यादा शतक बनाने में वे नंबर 1 हैं. फैंस को उनकी बल्लेबाजी बहुत भाती है. उन्होंने आज तक 138 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4891 रन बनाए. उनके नाम 6 शतक और 31 अर्धशतक हैं. वे 22 बार आईपीएल में मैन ऑफ द मैच बने हैं.

IPL 2021: Gautam Gambhir explains why Chris Gayle should open for Punjab Kings; The Universe Boss has only managed 76 runs in 4 matches

रोहित शर्मा- आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और हिटमैन के नाम मशहूर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी कप्तानी में टीम सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन बनी है. उन्होंने 18 बार इस लीग में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है. रोहित आईपीएल के 206 मैच खेल चुके हैं और 5445 रन बना चुके हैं. उनके नाम आईपीएल के 40 अर्धशतक और एक शतक है.

डेविड वॉर्नर- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 17 बार मैन ऑफ द मैच आईपीएल इतिहास में बन चुके हैं. उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में खिताब भी जीता था. वॉर्नर ने आईपीएल के 148 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने कुल 5447 रन बनाए हैं.

IPL 2021,Looks horrible but you have to give credit to curators: Warner on Chepauk pitch

एमएस धोनी- तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी 17 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. माही ने 210 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने इसमें 4669 रन बनाए जिसमें 23 अर्धशतक जड़ा है.

CSK vs RCB in IPL 2021: RCB coach Simon Katich's big statement for MS Dhoni - Check out

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें