राजस्थान में कई जगह छाया कोहरा, सर्द हवा चलने से बढ़ रही ठिठुरन

जयपुर (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित पूरे राज्य में नवबंर के तीसरे सप्ताह में सर्दी का अहसास बढ़ गया है। बड़ी बात यह है कि इस बार नवंबर का आधे से ज्यादा महीना बीत जाने के बाद भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। मौसम विभाग का आकलन है कि अब तेज सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। हालांकि एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा जिससे तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन एक सप्ताह बाद पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं से मैदानी राज्यों में तापमान गिरेगा। जयपुर, चूरू, चित्तौडगढ़ सहित दस से ज्यादा जिलों में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सबसे अधिक असर दिखाई देगा।

अभी प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से कम है। शेखावाटी के सभी जिलों का तापमान अब 10 डिग्री के नजदीक है। नवंबर का महीना शुरू होते ही माना जाता है कि सर्दी की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन आधे से ज्यादा नवंबर बीत चुका है और अभी तक उस तरह की सर्दी महसूस नहीं हो रही जैसी होनी चाहिए। इन दिनों एक नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही तेज सर्दी का असर शुरू हो सकता है। राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का दौर जारी है।

प्रदेश में अभी सर्द हवा चल रही है। इससे ठिठुरन बढ़ रही है। कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। कई जगहों पर सुबह के समय कोहरा छाने लगा है। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 7.1 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 7.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। जबकि, बीती रात अजमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.4, वनस्थली में 11.4, अलवर में 10.1, जयपुर में 12.8, पिलानी में 9.7, सीकर में 7.5, कोटा में 11.6, बूंदी में 12.6, चित्तौड़गढ़ में 11.1, डबोक में 10.3, बाड़मेर में 17.5, पाली में 12, जैसलमेर में 15.2, जोधपुर में 15.8, फलौदी में 14.6, बीकानेर में 12, चूरू में 7.2, श्रीगंगानगर में 11.5, धौलपुर में 12.5, नागौर में 10.6, टोंक में 13.6, बारां में 10.4, डूंगरपुर में 12.6, हनुमानगढ़ में 9.4, जालोर में 11.3, सिरोही में 15.2, सवाई माधोपुर में 15, करौली में 8.5, बांसवाड़ा में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें