रूस में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का वितरण, सबसे पहले इन्हें लग रहा टीका

इन दिनों कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा तेज है. कई देशों ने वैक्सीन बना भी ली है. ब्रिटेन में टीका लगाने की मंजूरी भी मिल चुकी है. वहीं, रूस अपनी वैक्सीन को पहले ही मंजूरी दे चुका है. अब वहां कोरोना वैक्सीन का वितरण शुरू हो गया है. मॉस्को ने 70 क्लीनिकों के माध्यम से कोरोनावायरस की वैक्सीन स्पुतनिक-5 का वितरण शुरू कर दिया है. मॉस्को ने कोरनावायरस टास्क फोर्स ने जानकारी दी है कि संक्रमण के खिलाफ रूस ने भी वैक्सीन वितरण की शुरुआत कर दी है.

टास्क फोर्स ने कहा है कि रूस में बनी वैक्सीन को पहले चरण में डॉक्टरों और फिर अन्य चिकित्साकर्मियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि उन्हें संक्रमण का जोखिम सबसे ज्यादा है

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अपनी निजी वेबसाइट पर लिखा कि पहले पांच घंटों में, शिक्षक, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता समेत 5,000 लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया. उन्होंने कहा कि ये लोग अपने स्वास्थ्य को खतरे में डालकर काम कर रहे हैं.

बता दें कि 60 साल की उम्र वाले बुजुर्गों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे लोगों, जैसे गर्भवती महिलाओं और जिन लोगों को पिछले दो हफ्ते से सांस की बीमारी है, उन्हें फिलहाल वैक्सीन नहीं दी जा रही है.

रूस के मॉस्को में कोरोनवायरस संक्रमण की वजह से एक दिन में 7,993 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 6,868 मामलों से ज्यादा रहे. सितंबर महीने में भी संक्रमण के मामले तेजी के साथ 700 के पार देखे गए थे

रूस ने कोरोनावायरस के लिए दो वैक्सीन बनाी हैं. पहली, स्पुतनिक-5 जो रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष से बनाई गई है, वहीं दूसरी वैक्सीन को साइबेरिया के विक्टर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित किया गया है, दोनों का अंतिम परीक्षण फिलहाल चल रहा है.

खबरें और भी हैं...