वाराणसी में महामारी का प्रकोप : एक दिन में मिले 2002 नये केस, संक्रमण रोकने के लिए 59 घंटे की बंदी

वाराणसी : जनपद में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका हैं। शुक्रवार शाम तक आयी रिपोर्ट में 2002 नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जबकि छह लोगों की मौत भी हो गयी हैं। सभी मृतकों की उम्र 45 वर्ष से अधिक ही थी। रामकृष्ण मिशन को 50 बेड के कोविड अस्पताल में बदल दिया गया हैं।

BHU ट्रामा सेंटर में जल्द ही 90 बेड कोविड – 19 के लिए संचालित किया जाएगा

DM कौशल राज शर्मा ने बताया कोरोना से निपटने और मरीजों को तत्काल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने क्रम में BHU ट्रामा सेंटर के 90 बेड को कोरोना मरीजो के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जबकि शेष आधे में अन्य मरीजों का उपचार होगा। यह व्यवस्था मंगलवार से ट्रामा सेंटर में लागू हो जाएगा। वही ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ालालपुर में 800 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही हैं।

संक्रमण रोकने के लिए 59 घंटे की बंदी

व्यापार मंडल ने शनिवार और रविवार को बंदी का ऐलान किया हैं। सब्जी, फल, ब्रेड की दुकानें 10 बजे सुबह तक ही खुलेंगी। दवा की दुकानें खुली रहेंगी। जिले में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 13,114 तक पहुंच गया हैं। कुल पॉजिटिव केस की संख्या 38,453 और 24,898 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 422 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें