
मुहम्मद खान एक इंडोनेशियन एक्टर हैं, जिन्होंने एक लीडिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए पियाला सिट्रा-अवॉर्ड जीता, अपनी शानदार जीत के बाद एक्टर ने अपने अवॉर्ड को शाहरुख खान को समर्पित किया. 8 दिसंबर को आयोजित अवॉर्ड फंक्शन के दौरान, मुहम्मद ने अपने स्पीच में शाहरुख को धन्यवाद दिया है और कहा कि वह सुपरस्टार की फिल्मों को देखने के बाद ही एक्टर बनने के लिए इच्छुक हुए. स्पीच में उन्होंने सुपरस्टार से मिलने की इच्छा भी जताई और हिंदी में बोलकर सभी को प्रभावित भी किया.
एक्टर ने कहा, “मैं सिर्फ और सिर्फ किंग खान को धन्यवाद देना चाहूंगा. शाहरुख खान, मुझे आशा है कि आप इस वीडियो को देखेंगे. शाहरुख जी, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं. मुझे तुमसे बहुत, बहुत प्यार हो गया है. असल में, आपकी वजह से जब मैं 10 साल का तब से एक्टर बनना चाहता था. इसलिए, आज रात, मैं इस पुरस्कार को आपके साथ भी साझा करना चाहूंगा. और मुझे आशा है कि मैं आपसे एक दिन मिल पाऊंगा.”
लेकिन बात तब बनी जब एक्टर के वीडियो को देख शाहरुख ने उसपर जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, “मैं आपकी सफलता के लिए बहुत खुश हूं. जल्द ही मिलेंगे एक अच्छा जीवन बिताएं और एक एक्टर के रूप में महसूस करते रहें …. और मेरे संज्ञान में लाने के लिए सभी को धन्यवाद.”













