
गोरखपुर। विधान सभा चुनाव-2022 के लिए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक, मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण व माईक्रो आब्जर्बर की नियुक्ति व प्रशिक्षण के लिए सीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।उनकी सहायता के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी के तौर पर डीडीओ , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, जिला बचत अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी को तैनात किया गया है।विधान सभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने अलग-अलग अफसरों को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रभारी अधिकारियों की सहायता के लिए दो या उससे अधिक सहायक प्रभारी अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। बीते मंगलवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित बैठक में एडीएम फाइनेंस ने सभी अधिकारियों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रभारी अधिकारी एश्योर्ड मिनिमम फेसेल्टी एवं ग्रामीण मतदेय स्थलों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी सीडीओ को ही दी गई है। इसके लिए सहायक प्रभारी अधिकारी के तौर डीआईओएस, बीएसए, डीआईओएस समेत सभी बीडीओ तथा जल निगम व विद्युत निगम के मुख्य अभियंता को नामित किया गया है।
कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता तथा सहायक प्रभारी अधिकारी संयुक्त निदेशक, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बनाए गए हैं।एडीएम सिटी करेंगे जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के लिए एडीएम सिटी विनीत सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी के तौर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट, एलआरसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटराईजेशन का जिम्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रेखा गाडिया व सहायक प्रभारी अधिकारी के तौर पर सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को तैनात किया गया है।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी यातायात बनाया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी के तौर पर जिला पूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक तैनात किए गए हैं। प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मातादीन मौर्य को प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी तथा चकबंदी अधिकारी खजनी, चकबंदी अधिकारी रूस्तमपुर, सहायक चकबंदी अधिकारी रूस्तमपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।प्रभारी अधिकारी मतपत्र उप निदेशक कृषि संजय सिंह, प्रभारी अधिकारी खान पान जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी अधिकारी निर्वाचक नामावली मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार, प्रभारी अधिकारी विडियोग्राफी उपायुक्त वाणिज्यकर आशीष पांडेय, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव तथा प्रभारी अधिकारी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एक्सईएन विद्युत यात्रिक खंड लोनिवि को बनाया गया है।










