
गोरखपुर। विधानसभा चुनाव 2022 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल भी अपना बिसात बिछाना शुरू कर दिए हैं। छठ पर्व के बाद पुलिस प्रशासन भी अपनी चुनावी तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर देगा।गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे.रविंद्र गौड़ ने बताया कि रेंज के चारों जिलों गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर के कप्तानों को निर्देश दिया जा चुका है कि अपने जिले में बीट सिपाहियों को सख्त सन्देश दे दें कि उनके क्षेत्र में रहने वाले सूचीबद्ध अपराधियों का वे पूरा खाका तैयार कर उनके पंद्रह वर्षों के अपराध की कुंडली अपडेट कर थांनों में जमा करें । अपराधियों के वर्तमान स्थिति को देखते हुए की वो पुनः अपराध में लिप्त तो नही है ,उसकी शारीरिक स्थिति ,वह जीवित है कि नही की भी सूचना ताजा रखें। चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब की तस्करी शुरू हो जाती है इसपर भी डीआईजी ने कड़ी रोक लगाने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम मे अवैध असलहे, स्त्री अपराध, हत्या के आरोपियों को भी सूचीबद्ध कर लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश डीआईजी ने दिया है। डीआईजी ने बताया कि हर कीमत पर चुनाव निष्पक्ष, बेदाग कराना पुलिस का दायित्व है जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा।










