विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता ने ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर


अफजलगढ़ । कोतवाली क्षेत्र के गांव बैरीखड्डा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। वही मष्तिका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित ससुरालियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मष्तिका के पिता तरसेम सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव आषापुर सैदपीर थाना नगीना देहात ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी पुत्री करनदीप कौर उम्र 25 वर्श का विवाह तीन वर्श पूर्व गांव बैरीखड्डा उर्फ प्रेमपुरी निवासी सुखजिंदर सिंह के साथ हुआ था। पीड़ित की पुत्री करनदीप कौर को ससुरालियों द्वारा लगातार कम दहेज का ताना देते हुए उत्पीडन कर रहें थे पीड़ित की पुत्री करनदीप कौर को ससुरालियों ने जहर देकर मार दिया।

वही मष्तिका के पिता तरसेम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पति सुखजिंदर सिंह,ससुर रजवन्त उर्फ जन्टा सास गुरमीत कौर तथा नन्द जसविंदर कौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मष्तिका के पिता तरसेम सिंह की तहरीर पर पति सुखजिंदर सिंह,ससुर रजवन्त उर्फ जन्टा सास गुरमीत कौर तथा नन्द जसविंदर कौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की पुश्टि करते हुए मामले की जांच कर आवष्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...