वेंटिलेटर पर हेल्थ सिस्टम ! प्राइवेट अस्पतालों की ‘लूट’, पद्मविभूषण छन्नू लाल मिश्र की बेटी रो पड़ीं

प्रख्यात गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी नम्रता मिश्रा ने मैदान स्थित मेडविन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाया और हंगामा किया। बड़ी बहन संगीत मिश्रा (48) का यहां कोविड का इलाज चल रहा था। परिजनों को एक दिन भी मिलने नही दिया गया। नम्रता मिश्र ने आरोप लगाया कि पैसा लेकर मेडविन अस्पताल के लोग डेड बॉडी देते हैं। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को घर भेजा।

चार लाख रुपए अस्पताल वाले अभी भी मांग रहे हैं

छोटी बेटी नम्रता ने बताया कि ये 29 अप्रैल को दीदी की मौत हुई थी। ये लोग जल्लाद हैं, पैसा मांग रहे हैं। CCTV फुटेज मैंने मांगा था कि दिखा दो दीदी का इलाज कैसे हुआ। घंटों हम लोग आज बैठे रहे लेकिन कोई स्टाफ तक नहीं आया। मेडविन अस्पताल पैसा लेकर डेड बॉडी देता है। दीदी की बेटी अपनी मां को देखना चाहती थी, 1700 रुपए लेकर PPE किट दिया गया। दूर से दिखा कर उसे भेज दिया गया। डेढ़ लाख रुपए करीब जमा है।दीदी तड़प – तड़प कर मरी हैं

प्रख्यात गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी नम्रता मिश्र ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप।

मेरे पिताजी PM मोदी के प्रस्तावक रहे हैं। अब वही दीदी को इंसाफ दिलाएं। 40-40 हजार का इंजेक्शन लगाने के बाद कैसे मौत हो गई। मेरी दीदी यहां तड़प – तड़प कर मरी हैं। पिताजी की भी हालत ठीक नही है। अस्पताल में लापरवाही के चलते दीदी की मौत हुई है। मेरी मां मनोरमा मिश्र की 26 अप्रैल को गुरुधाम स्थित एक अस्पताल में कोविड से मौत हो गयी थी। कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया नम्रता मिश्र ने कम्प्लेन किया है। इलाज का सारा ब्यौरा उन्होंने मांगा है। जांच करके जल्दी दे दिया जाएगा।

शास्त्री संगीत गायक पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी संगीता मिश्र की फाइल फोटो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें