
शाहिद कपूर इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने बेहतरीन अभिनय और डांस के लिए जाने जाते है | वहीं हम सभी ये जानते हैं कि मीरा राजपूत जो की शाहिद कपूर से शादी करके मीरा कपूर बनी हैं, तभी से ही वो सुर्खियों में रहने लगी हैं। कभी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण तो कभी पति के साथ हैंगआउट करती हुई मीरा चर्चा में आ जाती है| यह कपल बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल में से एक माना जाता है. दोनों की मैरिड लाइफ भी काफी खुशहाल चल रही है.
अक्सर ऐसा होता है की शादी हो जाने के बाद लोग कुछ ज्यादा ही बिजी हो जाते है और एक दुसरे को टाइम नहीं दे पाते लेकिन इन दोनों के दो बच्चे होने के बावजूद आज भी दोनों में उतना ही प्यार बरक़रार है जितना कि पहले था. दोनों आज भी किसी नए प्रेमी जोड़े की तरह एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आते हैं.
अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जिसमे शहीद और मीरा करन जौहर के मशहूर चैट शो काफी विथ करन में पहुंचे हुए थे जिसमे मीरा राजपूत ने शहीद कपूर के लाइफ से जुड़े कई सारे चौकाने वाले खुलासे किये है जैसे की मीरा ने बताया है की इन दोनों की उम्र में काफी डिफरेंस है, मीरा शाहीद से उम्र में 13 साल छोटी हैं।
यही नहीं जब करण ने मीरा से उनके सेक्स लाइफ की बात की तो मीरा ने बेफिक्र होक सबको हैरान करने वाला जवाब दिया| उन्होंने बताया की शाहिद ने उनके साथ एक बार कार में सेक्स किया था |
ये बात सुनते ही शाहिद मीरा की तरफ देखने लगते है और पूछते है की ऐसा कब हुआ था ये सुनते ही मीरा शाहिद को देखकर मुस्कुराने लगी। इसके बाद मीरा ने बताया की शाहिद कभी कभी बिना कपड़ों के ही रात में सो जाते है।















