
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। इस बात की जानकारी सलमान ने सोशल मीडिया पर शेयर की। सलमान ने लीलावती हॉस्पिटल जाकर वैक्सीनेशन करवाया। इसके पहले संजय दत्त ने भी बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की।
Took my first dose of vaccine today….
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2021
View this post on Instagram
वैक्सीन लगने के बावजूद हुआ संक्रमण
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी और बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी पर उसके बाद भी वे कोरोना पॉजिटिव हो गए।
View this post on Instagram
रमेश बोले- पिछले 2 हफ्ते में मुझसे मिले हों तो टेस्ट करवा लें
रमेश ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आया हूं और मैंने बीएमसी को भी इसकी जानकारी दे दी है। मैं सब तरह का प्रीकॉशन्स फॉलो कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां भी ले रहा हूं। अगर आपने पिछले 2 हफते में मुझसे इंटरेक्ट किया हो तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। मैंने अपनी पहली वैक्सीन की डोज ले लिया है और जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद करता हूं। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!’
आमिर-कार्तिक के अलावा कई सेलिब्रिटीज हुए संक्रमित
इसके पहले बुधवार को ही बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की टीम ने अनाउंस किया कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और घर पर ही क्वारैंटाइन हैं। वहीं सोमवार को कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वो कोविड पॉजिटिव निकले हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और वो हैं एक्टर रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, एक्टर-फिल्ममेकर सतीश कौशिक। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की रिपोर्ट एक दिन पहले ही निगेटिव आई है।















