समुद्र में होने वाली ड्रग्स पार्टी किसी राजसी ठाट-बाट से कम नहीं थी, देखे ये तस्वीरें

मुंबई से अरब सागर में शिप पर होने वाली रेव पार्टी की तैयारी पिछले 3 महीने से चल रही थी. पार्टी की तैयारी ऐसी थी जिसे देखकर यही कहेंगे कि ये तो किसी राजसी ठाट-बाट से कम नहीं है.

लग्जरी शिप के अंदर की इस तस्वीर को देख रह जाएंगे दंग

लग्जरी शिप के अंदर की इस तस्वीर को देख रह जाएंगे दंग

इतनी ज्यादा लग्जरी की कोई भी एक नज़र देखे तो अपने-आप खिंचा चला आए. खूबसूरती ऐसी कि बस देखते ही रह जाए. आलीशन क्रूज पर अलग-अलग कैटिगरी के लग्जरी इंटीरियर बनाए गए थे. सुविधाएं ऐसी कि जिसे एक बार देखने के बाद कोई भी दीवाना हो जाए.

इस तस्वीर को देखिए. देखकर ही आप देखते रह जाएंगे. वजह इसकी ख़ूबसूरती और लग्जरी. किसी शिप पर ऐसे आलीशान जगह पर रात गुजारने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा. इस सूइट (Suite) की कीमत एक रात और एक पर्सन के लिए 50 हजार रुपये तय की गई. इसमें बालकनी भी थी जहां से सागर को देखते हुए आनंद ले सकते थे. इसके लिए CRAY ARK इवेंट के नाम से लोगों को इनवाइट के लिए यही फोटो शेयर की गई थी.

इसके बाद कार्डेलिया क्रूज पर बालकनी वाले केबिन की सबसे ज्यादा डिमांड रही. इस केबिन की खासियत ये थी कि यहां लेटकर समुद्र को देख सकते थे. बालकनी वाले केबिन में 3 लोगों के रहने की सुविधा थी. इस केबिन का एरिया करीब 195 वर्ग फीट है. लग्जरी सुईट के बाद इसे सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया. इसमें रुकने की एक रात की कीमत 20 हजार रुपये तय की गई थी.

इन दोनों के बाद इंटीरियर और ओशियन व्यू वाले दो केबिन थे. ये दोनों केबिन भी खूबसूरती और लग्जरी में किसी से कम नहीं हैं. लेकिन बस इन दोनों में बालकनी नहीं है. हालांकि, इन दोनों में खिड़की से सागर की खूबसूरती को देख सकते थे. अब इन फोटो को शेयर कर ही ऑर्गनाइजर ने भारी संख्यां में लोगों को आमंत्रित किया था.

कसीनो से लेकर दूसरे लग्जरी स्थानों को देख आए थे लोग

इस लग्जरी क्रूज पर एंजॉय करने और दुनिया से अलग अनुभव कराने के लिए वो सारी सुविधाएं थीं जिसे अक्सर लोग सपनों में देखते हैं. ये सुविधाएं तो वैसे मॉल और डिस्कोथेक में भी मिल जातीं लेकिन समुद्र के बीच में इनके लुत्फ उठाने की बात ही अलग है. इस पार्टी में कसीनो भी शामिल था. इसके अलावा जो पूल पार्टी, आउटडोर पार्टी समेत तमाम वो लग्जरी पार्टियां थीं जिसमें हाईप्रोफाइल लोग शामिल होना चाहते हैं.

एक दिन में ही हुई थी पहले फेज की बुकिंग

इस पार्टी की बुकिंग का प्रचार तो अगस्त महीने की शुरुआत से कर दी गई थी. लेकिन टिकट बिक्री 1 सितंबर को शुरू हुई. लेकिन इन तस्वीरों का कमाल ही था कि पहले दिन ही फर्स्ट फेज की टिकट फुल हो गई. यानी 1 सितंबर को ही पहले फेज की बुकिंग पूरी हो गई.

इस क्रूज की टिकट खरीदने के बाद भी पार्टी में नहीं शामिल होने वाले लोगों का आरोप है कि उन्होंने दो रात और एक दिन की क्रूज पर पार्टी करने की टिकट 80 से 90 हजार रुपये में खरीदी थी. लेकिन इसके बाद भी शिप पर एंट्री नहीं मिल पाई. दरअसल, पहले फेज की टिकट बुकिंग होने के बाद टिकट को कई लाख रुपये में बिक्री हुई. यही वजह है कि काफी संख्या में लोगों को क्रूज पर एंट्री नहीं मिल पाई.

मुंबई से अरब सागर में दो रात रुकने के बाद लौटना था

इस पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर डाले गए मैसेज के अनुसार, शिप 2 अक्टूबर को मुंबई से रवाना होकर अरब सागर में ही रहती. जहां पर 2 नाइट यानी दो और तीन अक्टूबर की रात में रुकना था. इसके अगले दिन सुबह ही मुंबई लौट आना था.

लेकिन 2 अक्टूबर की रात में ही ड्रग्स की पार्टी करते हुए एनसीबी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. हालांकि, पार्टी के आयोजनकर्ता ने मैसेज के जरिए ये दावा किया था कि इसमें किसी भी तरह के ड्रग्स की सप्लाई नहीं होगी और ना ही सेवन किया जाएगा

खबरें और भी हैं...