सागर लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, चुनाव चिन्ह आवंटित

– एक निर्दलीय अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र वापस लिया

सागर। सागर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले निर्वाचन में एक निर्दलीय अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन-पत्रों वापसी के बाद अब 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगें। गत 20 अप्रैल को हुई संवीक्षा में सभी 14 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए थे। नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को एक निर्दलीय अभ्यर्थी अमित दुबे पुरव्याऊ टौरी, सागर ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि नाम वापसी के बाद सभी 13 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सागर संसदीय क्षेत्र से अब जो 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमाएंगे, उनके नाम, राजनैतिक दल एवं चुनाव चिन्ह इस प्रकार हैं-

– एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डा. रामअवतार शर्मा 299, मधुकर शाह वार्ड, यादव कॉलोनी सागर चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च।

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डा. लता वानखेड़े 16 संत रविदास वार्ड (एम.पी.ई.बी. रेस्ट हाउस के पास) मकरोनिया बुजुर्ग, सागर का चुनाव चिन्ह कमल का फूल

– इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा ” गृह संख्या 125, प्रथम तल 1 मालवीय नगर भोपाल, चिन्ह चिन्ह हाथ का पंजा

– निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र बनपुरिया टैगोर वार्ड, खुरई चुनाव चिन्ह टेबल

– रामभजन बंसल ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ़ जिला सागर, समता पार्टी, चुनाव चिन्ह कोट

– भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सुरेश बंसल ग्राम 384 डुंगासर तह. सागर, चुनाव चिन्ह बांसुरी

– बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद जाटव झांसी रोड गुरु गोविंद सिंह वार्ड सागर, चुनाव चिन्ह हाथी

– निर्दलीय प्रत्याशी तोषमनी पंथी कटरा गली, सुखलाल सिरोंज, जिला विदिशा, चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा

– निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार अहिरवार ठेकेदार एसओ परमा वार्ड नंबर 6 हिनोता, तहसील कुरवाई, जिला विदिशा, चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड

– निर्दलीय प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव म.न. 13/1 ग्राम मेहमूदगंज तह. लटेरी, जिला विदिशा, चुनाव चिन्ह सेब

– पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की प्रत्याशी लक्ष्मी कुशवाहा 109/1 बाघराज वार्ड, सागर, चुनाव चिन्ह सीटी

– निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ मकरानी केंट वार्ड नं. 03, केंट, सदर तह. एवं जिला सागर, चुनाव चिन्ह ड्रिल मशीन

– महानवादी पार्टी के भीकम सिंह कुशवाहा शिवनगर जटाऊ तहसील टुंडला पोस्ट जटाऊ जिला फिरोजाबाद उ०प्र० चुनाव चिन्ह – प्लास्टरिंग ट्रॉवेल (पलस्तर करने वाली कन्नी)

सागर संसदीय क्षेत्र में आगामी 7 मई को मतदान होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें