सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी

पसगवां सीएचसी की हो रही शिकायत पर डीएम भी हुए सख्त

पसगवां ।सीएमओ डा शैलेन्द्र भटनागर ने सीएचसी का बारीकी से निरीक्षण किया ।इस दौरान गंदगी और पानी की टंकियों से जल रिसाव पर नाराजगी व्यक्त कर सुधार के निर्देश अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार वर्मा को दिए । इसके अलावा सीएमओ ने एक्सरा मशीन का उद्घाटन भी किया।सीएमओ ने इमरजेंसी और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से उनका हालचाल और इलाज के विषय में जानकारी ली ।उन्होंने इलाज के संबंध मे डॉ अश्वनी कुमार वर्मा ,डा कुलदीप कुमार और फार्मासिस्ट धीर सिंह से जानकारी ली और आवश्यक टिप्स दिए ।

इमरजेंसी वार्ड में वाशवैसिन में पानी भरा देख खुद निकालने लगे ।जिसे करने के लिए अधीक्षक ने रोका इस दौरान पसगवां निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने चिकित्सको कमी की शिकायत की उन्हे बताया गया एक चिकित्साधिकारी दिसंबर 2018 से नही आए ।उन्हे ए डी ऑफिस में निरीक्षण अटैच किया गया । सी एम ओ न स्टोर रूम ,प्रसूति ग्रह का निरीक्षण किया । दो शौचालयों की चावी न मिलने से निरीक्षण नही कर सके ।उन्हे बताया गया कि पानी की टैंक खराब है । निरीक्षक के समय ए सीएमओ डा ए के गुप्त भी उनके साथ रहे ।

गंदगी देख भड़क उठे सीएमओ
पसगवां सीएचसी का निरीक्षण करने पहुँचे लखीमपुर खीरी सीएमओ शैलेन्द्र भटनागर अस्पताल में गंदगी देखकर नाराज हो गए और डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जब अस्पतालों में ऐसी स्थिति रहेगी तो बीमारियां कैसे दूर हो सकती है

अस्पताल में नही मिला स्ट्रेचर
निरीक्षण करते समय सीएमओ की नजर अचानक मरीजो को ले जाने बाले स्ट्रेचर पर पड़ गयी जब उसे बारीकी से देखा तो टूटी हुई नजर आयी उसके अलावा अस्पताल में कोई स्ट्रेचर नही मिला जिसको सही कराने के निर्देश दिए

खबरें और भी हैं...