
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। उनके निधन के फौरन बाद टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर एक शख्स सबसे ज्यादा दिखा। नाम संदीप सिंह। संदीप ने दावा किया कि वह सुशांत के सबसे पक्के दोस्तों में से हैं। संदीप इसके बाद सुशांत के घर से लेकर कूपर अस्पताल और मुर्दाघर तक हर जगह नजर आए। लेकिन अब यही संदीप सिंह शक के घेरे में आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सुशांत संग उनकी दोस्ती में कितनी सच्चाई है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। संदीप सिंह अब सीबीआई की रडार पर हैं और खबर है कि उनसे जल्द पूछताछ होगी।
15 जून को पुलिस अधिकारी से दो बार की बात
मीडिया के हाथ संदीप की CDR यानी कॉल डिटेल्स रिपोर्ट लगी है। इसमें खुलासा हुआ है कि संदीप ने सुशांत की मौत के अगले दिन 15 जून को मुंबई पुलिस के अधिकारी से दो बार बात की। यह वही अधिकारी हैं, जिन्हें सुशांत के मौत की जांच सौंपी गई थी। यानी इन्वेस्टिगेटिंग अफसर। सीबीआई अपनी पूछताछ में संदीप और मुंबई पुलिस के बीच हुई इस बातचीत को खंगालेगी कि आखिर संदीप ने ये फोन कॉल क्यों किए थे?
10 महीने से सुशांत के टच में नहीं थे संदीप
संदीप की कॉल डिटेल यह भी खुलासा करती है कि सुशांत और संदीप के बीच आखिरी 10 महीने से कोई बात ही नहीं हुई थी। सुशांत और संदीप में आखिरी बात 1 सितंबर 2019 को हुई थी। जबकि सुशांत की मौत के बाद यही संदीप सिंह सबकुछ में सबसे आगे नजर आए। संदीप का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह सुशांत लाश ले जाते एंबुलेंस और पुलिस वालों को थम्सअप दिखा रहे थे।
‘संदीप से पूछो वह कितनी बाद दुबई गया और क्यों?’
ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि यह संदीप सिंह कौन है? और अब ये अचानक क्यों सामने आ गए हैं? बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने दावा किया है कि संदीप सिंह का दुबई से कोई न कोई कनेक्शन है। स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि संदीप सिंह एक सस्पेक्ट है और उससे यह पूछा जाना चाहिए कि वह कितनी बार दुबई गया और क्यों?
‘मुर्दाघर के बाद पुलिस से दुबई की बात कर रहा था संदीप’
बीते दिनों मुंबई करनी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने भी अपने बयान में कहा कि 15 तारीख को वह जब कूपर अस्पताल पहुंचे तो वहां संदीप सिंह मौजूद थे। सुरजीत का कहना है कि उन्होंने संदीप और पुलिस वालों को दुबई के बारे में बात करते हुए सुना था। यही नहीं, सुरजीत को देखकर संदीप वहां घबरा भी गए थे।















