
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान कुछ दिनों पहले करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विथ करण में अपनी बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचे. शो के दौरान ही करण जौहर के पूछने पर सैफ अपने बेडरूम सीक्रेट्स के बारे में बताने लगे. ये सुनकर सारा को शर्म से अपने कानो पर हाथ रखने पर मजबूर होना पड़ा.
किसे डेट और किस्से शादी करना चाहती है सारा
शो में पूछे जाने पर सैफ अपने बेडरूम सीक्रेट्स के बारे में खुलकर बताने लगे. ये सुनकर सारा ने अपने कानों पर हाथ रख लिया. वहीँ शो के दौरान ही सारा ने अपनी निजी ज़िन्दगी के कई सारे राज़ खोले.
उन्होंने कहा मैं पहले डेट कार्तिक आर्यन को करना चाहती हूँ और शादी रणबीर कपूर के साथ करना चाहती हूँ.
माँ के लिए क्या बोला सारा ने
एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा ‘मेरी माँ के लिए अप्रभावी होना मुश्किल है, बेटी होना के लिए ये बहुत स्वाभाविक है की मैं अपनी माँ की तरह दिखूं. मेरे लिए थोड़ा ये मुश्किल है पर ये आप लोगों पर निर्भर करता है के फिल्म के बाद आप लोगों को क्या लगता है.
ये बात तो सबको माननी पड़ेगी के अमृता सिंह भी बॉलीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी हैं उन्होंने अपने कैरिएर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी हैं.














