सैफ ने करीना से शादी से पहले अमृता को भेजी थी जो चिठ्ठी, उसमें क्या बात लिखी

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान कुछ दिनों पहले करन जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करन में बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचे. शो में सैफ ने बहुत सी बातो का खुलासा किआ. उन्ही खुलासो में सैफ ने ये बात भी बताई कि उन्होंने करीना से शादी करने से पहले अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह को एक चिठ्ठी लिखी थी. उन्होंने ने लिखा था कि वो अपनी ज़िन्दगी की नयी शुरुआत करने जा रहे हैं और आपसे शुभकामनायें मांगते हैं.

चिठ्ठी पढ़कर सारा की प्रतिक्रिया
 

सारा अली खान ने बताया  की उन्होंने जब चिठ्ठी पढ़ी तो उन्हें बहुत ख़ुशी हुई, और वो बोली की शादी में वैसे भी आने वाली थी पर अब खुश होकर जाएँगी.

सारा का कहना है मेरे मम्मी पापा ने जो भी फैसला लिया वो बिलकुल सही था. आज दोनों ही अपनी जगह पर खुश हैं और उन्हें खुश देखकर मैं भी खुश होती हूँ.

शो के दौरान और भी कुछ खुलासे हुए. करन के पूछे जाने पर सैफ अपने बेडरूम सीक्रेट्स भी बताने लगे. पापा की ये बात सुनकर सारा ने शर्म से अपने कानो पर हाथ रख लिया.

कार्तिक को डेट और रणबीर से शादी करना चाहती हैं सारा

सैफ के साथ-साथ सारा भी अपनी निजी ज़िन्दगी के खुलासे करती नज़र आई.

शो के दौरान ही वो अपनी इच्छा जताते हुए बोलती हैं कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं और करीना के भाई रणबीर कपूर के साथ शादी.

खबरें और भी हैं...