हद है यार ! विमान में किसी यात्री ने पान गुटका खाकर सीट के सामने थूका, फिर…

वाराणसी । वाराणसी से मुंबई जा रही विमान में एक यात्री ने पान-गुटका खाकर थूक दिया। उसी विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने थूक की फोटो के साथ ट्वीट कर इसकी शिकायत एयरलाइंस प्रबंधन से की। यात्री ने स्पाइजेट प्रबंधन को भी ट्वीट टैग कर यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यात्री सिद्धार्थ देसाई ने लिखा कि वह शनिवार शाम मुंबई जा रहे थे। विमान में अपनी सीट पर आने के बाद देखा कि उसकी सीट के ठीक सामने बैग पर किसी यात्री ने पान खाकर थूक दिया है। यह देख वह हैरान रह गया। यात्री ने कहा कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना काफी अच्छा लगता है। लेकिन, उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा।’ फिल्हाल यात्री का ट्वीट सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में एयरलाइंस द्वारा अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है। यात्री ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- फ्लाइट एसजी 202 में अभी वाराणसी से चढ़ा और पान और गुटका से भरा बीमारी बैग देखा। माना कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना बहुत पसंद है लेकिन उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा।

खबरें और भी हैं...