
अभिनेता हरमन बावेजा भले ही बड़े पर्दे से दूर हों पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले कुछ समय से हरमन शादी को लेकर चर्चा में हैं। बीती रात उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी की।पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हरमन कल कोलकाता में अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा उनका प्री-वेडिंग समारोह।
शादी से पहले दोस्तों के साथ नाचे हरमन
एक समय अपने लुक के चलते हरमन को हर कोई ऋतिक रोशन का हमशक्ल कहता था। सामने आए डांस वीडियो और तस्वीरों में हरमन को देख यह साफ जाहिर हो रहा है कि वह अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वीडियो में हरमन झूम-झूमकर नाचते नजर आ रहे हैं। हरमन की इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी शामिल हुए। राज ने भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
View this post on Instagram
यहां देखें हरमन का डांस वीडियो
View this post on Instagram
पिछले साल दिसंबर में हुई थी हरमन की सगाई
निर्देशक हैरी बावेजा के 40 वर्षीय बेटे हरमन ने पिछले साल दिसंबर में साशा के साथ सगाई की थी।स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक हरमन और साशा की शादी में परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग ही शामिल होंगे।इसके साथ ही उनकी मुंबई में शादी के बाद रिसेप्शन देने की कोई प्लानिंग नहीं है। खबर है कि इस शादी में महज 50 से 70 खास मेहमान ही शामिल होंगे।
कौन हैं हरमन बावेजा की मंगेतर साशा?
हरमन की होने वाली दुल्हनिया साशा रामचंदानी एक न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं। साशा इंस्टाग्राम पर ‘बेटर बैलेंस्ड सेल्फ‘ नाम का पेज चलाती हैं और अक्सर हेल्दी डायट और योग को लेकर पोस्ट करती रहती हैं। साशा अभिनेत्री सागरिका घाटगे की दोस्त भी हैं।
प्रियंका और बिपाशा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हरमन
कुछ खास नहीं चला हरमन का फिल्मी करियर
हरमन ने फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता ने ही किया था। प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।इसके बाद भी हरमन ने ‘विक्ट्री’ और ‘व्हाट्स योर राशि’ जैसी कुछ फिल्में कीं, लेकिन उन्हें वह दर्शकों के बीच अपना जादू नहीं चला पाए। आखिरी बार हरमन को 2016 में फिल्म ‘चार साहिबजादे’ में देखा गया था। फिलहाल वह एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं।














