
बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय भले ही आज अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हो लेकिन उनके पर्सनल लाइफ से जोड़े कई राज भी लोगों से नहीं छुप पाए है. अगर याद हो तो एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम सलमान खान के साथ जोड़ा जाता था. उनके रिश्ते के बारे में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा.
साल 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान दोनों करीब आए लेकिन ज्यादा समय तक ये रिश्ता नही चल सका. साल 2001 में सलमान के उग्र व्य वहार के कारण ऐश्वर्या उनसे दूर और दूसरे अभिनेता विवेक के बेहद करीब आ गई थी.
फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ में काम करते हुए ऐश और विवेक एक-दूसरे के करीब आए. कई लोग तो ये तक बोलते है कि वो विवेक ही थे जिन्होंने ऐश्वर्या को उस वक्त सहारा दिया जब सलमान ने उनका दिल तोड़ दिया था. एक दौर वो भी आया जब विवेक और ऐश्वर्या की शादी की खबर मीडिया में आ गई, लेकिन शादी से ठीक पहले अचानक उनका रिश्ता टूट गया.
बताया जाता है कि विवेक द्वारा की गई एक बड़ी गलती के चलते ऐश्वार्या हमेशा-हमेशा के लिए उनसे दूर हो गई थी. हालांकि कभी भी दोनों ने इस बात को खुद कबूल नहीं किया कि वो दोनों कभी रिलेशन में थे, लेकिन उस समय हर जगह दोनों को साथ देखकर हर कोई उनके रिश्ते की बात करता था.
सलमान से दूर जाने के बाद विवेक हमेशा ऐश्वर्या के साथ रहना चाहते थे. जिसके लिए विवेक ने साल 2003 में एक बड़े होटल के कमरे में कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद ऐश्वर्या उनसे हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गई. आइए जानते है कि आखिर ऐसा क्या किया था होटल के कमरे में विवेक ने, बता दें कि विवेक ने होटल के कमरे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि “मेरे और ऐश के साथ आने के बाद सलमान की तरफ से उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
इतना ही नहीं एक बार तो सलमान ने नशे की हालत में रात के वक्त मुझे 41 बार फोन कर जान से मारने की धमकी तक दी.” विवेक के इस खुलासे के बाद ऐश्वर्या ने विवेक से दूरी बना ली क्योंकि उस समय वो किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहती थीं. इसके साथ ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया.















