होम क्योरेनटाइन वाले मरीजों को आवश्यक कोविड फारेमेट भरकर सीएमओ को देना होगा- बोवडे

कानपुर। मण्डलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किये जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाओें को सुनिश्चित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने एन्टीजन टेस्ट में पाये जाने वाले कोविड धनात्मक केसों को तत्काल होम क्योरेनटाइन अथवा संबंधित कोविड चिकित्सालयों में प्राथमिकता पर बिना किसी देरी के भेजे जाने के निर्देश दियें।मण्डलायुक्त निर्देशित किया है कि होम क्योरेनटाइन में रहने वाले मरीजों को आवश्यक कोविड प्रोटोकाल के अनुसार एक फारेमेट भरकर सीएमओ को देना होगा तथा आवश्यक सामग्री,आरोग्य सेतु एप एवं संबंधित कोविड एप डाउन लोड कर आवश्यक कोविड प्रोटोकाल का  पालन करना होगा। उन्होनें होम क्योरेनटाइन में रहने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिये मेंडिकल स्टोर पर ‘‘होम आइसोलेशन कोविड किट’’क्रय हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये,जिसमें सेनेटाइजर, मास्क,ग्लब्स, हैड केप,सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूसन, थर्मामीटर एवं विटामिन सी, सहित कोविड से संबंधित दवायें उपलब्ध हों।उन्होनें रैपिड रिसपासं टीमों की संख्या को बढाकर 30 किये जाने के निर्देश दियें, इन आरआरटी का नोडल अधिकारी बनाये जाने के साथ इस टीम में एक चिकित्सक,एक पैरामेडिकल तथा एक अन्य स्टाफ को रखे जाने के निर्देश दियें।जिससे कि कोविड मरीज के धनात्मक पाये जाने के तत्काल बाद उसको अस्पताल में कोविडल के लक्षणों की पहचान कर शीघ्र भेजा जा सकें।       उन्होनें निर्देशित किया कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा प्रत्येक कोविड धनात्मक मरीज के सम्पर्क में आये लोगों की पूर्ण पडताल के साथ ट्रेसिंग की जाये एवं आवश्यक्तानुसार क्लोज सम्पर्क में आने वालेे लोगों की जांच करायी जायें। उन्होनें एन्टीजन टेस्टिंग को 2000 तक बढाये जाने के साथ मोंबाइल सैम्पलिंग की सुविधा को बढाने के लिये 15 एम्बुलेस/मोबाइल वाहनों के अतिरिक्त व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड मरीजों की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए गंभीर रोगियों और अधिक उम्र के कोविड के मरीजों के इलाज एवं जाॅच किये जाने में किसी भी प्रकार की देरी न होने पाये तत्काल उनका समुचित इलाज के साथ सतर्कता विशेष रूप से रखी जाये।उन्होनें जोनवार एम्बुलेसं की व्यवस्था एवं अलग-अलग कार्यो हेतु नोडल चिकित्साधिकारियों को नामित करने के निर्देश दियें। बैठक में जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने  चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड मरीजो को शीघ्र भर्ती किये जाने हेतु फैसिलिटी एलोकेशन की व्यवस्था में और सुधार किया जायें। उन्होनें निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति  भी व्यक्ति कोविड जांच के समय अपना मोबाइल नं. पता, नाम आदि गलत रूप से अंकित कराता है और ट्रंसिंग करने में उस पते पर नही मिलता है,तो ऐसे व्यक्ति को पुलिस/प्रसाशन के द्वारा ट्रेसिंग कराने की कार्यवाही की जाये तथा संबंधित के विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें  निर्देश दिये है कि प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम में यदि कोई भी सस्पेक्ट कोविड के केस पाये जाने पर तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर-18001805159 पर तथा सीएमआ को उपलब्ध कराये।बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर निदेशक स्वास्थ्य आरपी यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या डॉ. रिचा गिरी सहित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...