स्मैक व चरस सहित 01 भारतीय व 02 नेपाली गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच। एसपी ओम बहादुर राना ने जब से पड़ोसी नेपाली जिला बांके का का कार्यभार संभाला है तब से उन्होने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम मे रविवार की दोपहर  बांके जिले की पुलिस को सूचना मिली कि एक भारतीय स्मैक का कारोबारी नेपालगंज उपमहानगर पालिका 13 स्थित किसान ईट भट्ठा के पास डिलेवरी देने वाला है। एसपी ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए कार्यालय के जवानों व मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरों के जवानों की एक टीम बनाकर किसान ईट भट्ठे के पास भेजा।

किसान ईट भट्ठे के पास पहुंच कर जवानों को दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए। जवानों ने इन्हे पकड़ कर इनकी तलाशी ली। इन दोनों की तलाशी लेने पर 20 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है। जिसका वजन 20 ग्राम था। पकड़े गये युवक की पहचान ओम प्रकाश सिंह 22 वर्षीय निवासी परसनपुरवा जिला बांके व अजय कौलिक 25 वर्षीय निवासी केवलपुर थाना रूपईडीहा जिला बहराइच के रूप मे हुई है। अजय कौलिक रूपईडीहा से स्मैक लेकर नेपालगंज आया था। एसपी बांके ओम बहादुर राना ने बताया कि इसी प्रकार शनिवार की शाम मुखबिर की सूचना पर कार्यालय से गये जवानों ने डुडुवा गांव पालिका 4 निवासी रमजान बागवान के पास प्लास्टिक के पैकेट मे रखा गया 03 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया है। तीनों को एसपी कार्यालय लाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...