यूपी में कोरोना का कहर : रूपईडीहा थाने मे हुई जांच मे मिले 03 कोरोना पाजिटिव

रूपईडीहा/बहराइच। प्रभारी निरीक्षक के कोरोना पाजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार की दोपहर थाने के 60 पुलिस कर्मियों की जांच की गयी। इनमे 03 कोरोना पाजिटिव पाये गये है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए चरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक को मिलाकर थाने के 04 पुलिस कर्मियों मे कोरोना के लक्षण पाये गये है। उन्हे होम क्वारेंटीन रहने के लिए कहा गया है।

उन्होने बताया कि एक-एक कर सभी 60 पुलिस कर्मियों की जांच की गयी। इनमे 01 एसआई, एक दीवान, 01 कां0 पाजिटिव पाये गये है। दो दिन पूर्व जांच मे प्रभारी निरीक्षक पहले ही पाजिटिव पाये गये थे। जो वर्तमान समय मे सेल्फ क्वारेंटीन है। जांच टीम मे डा. धमेन्द्र, डीपीएम अबुस्वालेह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आर्य व वार्ड व्याय धर्मराज ने इन 60 वों पुलिस कर्मियों की गंभीरता से जांच की है।

खबरें और भी हैं...