10 किमी की चढ़ाई चढ़ने को मजबूर हैं ग्रामीण

भास्कर समाचार सेवा
थत्यूड़। उत्तराखंड में चुनाव के समय कई सरकारें दावे तो बड़े-बड़े कर लेती हैं लेकिन जैसे ही सत्ता उनके हाथ में आती है वह अपने किए गए वादों को भूल जाती हैं। ऐसा ही एक गांव है जो सरकारी दावों को पोल खोलता नजर आता है। टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के अंतर्गत एक ऐसा भी गांव है जो अभी तक सड़क से वंचित है।
जौनपुर विकासखंड के ग्राम सभा गोठ में आजादी के 72 साल बाद भी आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों को 10 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़कर मुख्य सड़क धनोल्टी तक पहुंचना पड़ता है। जिसमें ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों को उठानी पड़ती है इसके साथ ही ग्रामीणों को घने जंगल के रास्ते से मुख्य मार्ग तक आना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को जंगली जानवरों से भय बना रहता है। आपको बता दें कि वर्तमान में गोठ गांव की जनसंख्या 300 के लगभग है। ग्रामीणों को अपने गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने की मांग शासन प्रशासन से की है। प्रधान लखीराम चमोली, मोहन लाल चमोली, जगतराम चमोली, कुंदनलाल चमोली, सतीश प्रसाद चमोली ने कहा कि शासन-प्रशासन ने अगर गांव को मुख्य सड़क मार्ग से नहीं जोड़ा तो शासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की स्वीकृति की प्रक्रिया शासन में चल रही है शासन से बजट स्वीकृत होते ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें