पीलीभीत में तीन दिनों में 10 लोग निकले डेंगू केे मरीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में वायरल बुखार के प्रकोप से अस्पतालों में भीड़ जमा हो रही है, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांवों में शिविर लगाकर जांचे व दवाइयां वितरित कर रही है। लेकिन वायरल बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा। एक ही गांव में बीते तीन दिनों में 10 डेंगू पॉजिटिव लोग मिलें हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कढेर चौरा में बीते कुछ दिनों में वायरल बुखार से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लोगों की जांच कर दवाइयां वितरण कर रही है। लेकिन बीते तीन दिनों में जांच करने के दौरान 10 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान कैंप में जिन लोगों को बुखार आ रहा उनकी जांच भी की गई है।

गांव में कम नहीं हो रहे बुखार के मरीज, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार तीन दिनों से गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही है। मंगलवार को डॉ छत्रपाल टीम के साथ गांव पहुंचे हुए थे, उन्होंने जांच में एक युवक डेंगू पॉजिटिव पाया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिकेत गंगवार का कहना है कि बीते तीन दिनों में लगातार टीम जांच कर रही है। जिसमें 10 लोग डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में जाकर लोगों की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें