मध्य प्रदेश में 12 से 14 साल के बच्चो को लगेगी वैक्सीन, पढ़िये A to Z प्लान

मध्यप्रदेश के 12 से 14 साल के करीब 43 लाख बच्चों को 16 मार्च से वैक्सीन लगेगी। इसे लेकर मंगलवार को एनएचएम और स्कूल शिक्षा विभाग प्लान तैयार कर रहा है। इन बच्चों को स्कूलों में ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसलिए उन्हें स्कूलों में कैम्प लगाकर कोरोना का टीका लगेगा। ताकि, वे कोरोना से सुरक्षित रह सके। 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन का डोज कैसे लगेगा, यह पढ़िए A to Z…।

कौन सी वैक्सीन लगेगी
12 से 14 साल तक के बच्चों को बॉयोलॉजिकल (E) कंपनी के कॉर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा।बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (BE) कंपनी ने ‘कोर्बेवेक्स’ वैक्सीन बनाई। वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में कोरोना वायरस होने से रोकेगी। वैक्सीन के दो डोज में 0.5 ML दवाई रहेगी। 21 फरवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसे इमरजेंसी अप्रूवल दिया। 16 मार्च से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन कैंप में 12 से 14 साल के बच्चों को ही यह वैक्सीन लगेगी।

कहां लगेगी वैक्सीन
15 से 17 साल टीनएजर्स को स्कूलों में वैक्सीन लगाई गई थी। यह प्रोसेस 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए भी अपनाई जाएगी। स्कूलों में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन होगा।

कितने डोज लगेंगे?
कॉर्बेवेक्स वैक्सीन के दो डोज लगेंगे। पहला डोज लगने के 4 सप्ताह बाद दूसरा डोज लगेगा।

कैसे लगेगी कॉर्बेवेक्स?
कंधे के ऊपरी हिस्से की मसल में वैक्सीन का इंजेक्शन लगेगा। वैक्सीन लगने के 30 मिनट तक हॉस्पिटल मैनेजमेंट की देखभाल रहना होगा। पहले डोज के 4 सप्ताह बाद दूसरा डोज लगेगा।

किसे नहीं लेना है वैक्सीन?

  • कोर्बेवेक्स की पहली डोज लगने पर एलर्जिक रिएक्शन हुआ हो
  • वैक्सीन लगने पर बॉडी सेंसिटिवली रिएक्ट करे
  • गंभीर एलर्जिक रिएक्शन की हिस्ट्री हो
  • सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी, नाक बहना, शरीर में दर्द और दस्त हो
  • गर्भावस्था या स्तनपान की स्थिति हो
  • 12 साल से कम उम्र हो

साइड इफेक्ट हो तो क्या करें

  • वैक्सीन लगने के बाद यदि कोई प्रभाव जैसे एलर्जीख् घबराहट हो तो तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में जाए और डॉक्टर को दिखाएं।
  • वैक्सीन लगने के बाद बुखार, सिर दर्द या अन्य परेशानी आने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
  • ई-मेल: pharmacovigilance@biologicale.com
  • मोबाइल नं: +914071216242

अभी वैक्सीन नहीं लगाऊं तो

कॉर्बेवेक्स वैक्सीन लगाने का फैसला खुद को लेना है। डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं।

दूसरा डोज भूल जाएं तो क्या करें?
4 सप्ताह बाद दूसरा डोज नहीं लगे तो डॉक्टर को बताएं। यह इम्पोर्टेंट है कि आपको कॉर्बेवैक्स का दूसरा डोज लग जाए।

बच्चों के साथ बड़ों को भी लगेगा यह टीका
बच्चों के साथ वयस्कों को बॉयोलॉजिकल (E) कंपनी के कॉर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा। मालूम हो कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत पिछले साल 16 जनवरी को हुई थी। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। इसके बाद एक मार्च से 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हुआ था। पिछले साल एक मई से सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाए जाने की इजाजत दे दी। बीते तीन जनवरी से 15 से 17 साल के बच्चों को कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी टीके लगेंगे।

इनके साथ वयस्कों को भी कॉर्बेवेक्स के टीके लगाए जाएंगे। जिनमें 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को पहले टीके लगेंगे। वैक्सीन लगाने से पहले उन्हें बीमारी, एलर्जी आदि बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। इसके बाद ही वे वैक्सीन लगवाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें