137 तीन सदस्यीय टीम व 27 सुपरवाइजर संग 408 सदस्य टीबी रोगी खोजी अभियान में जुटे


भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद मे टीबी हारेगा देश जीतेगा के लिए गये संकल्प को पूरा करने हेतु राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी रोगी दस दिवसीय खोजी अभियान का द्वितीय चक्र शनिवार दिनांक 2 जनवरी 2021 से प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम में 137 तीन सदस्यीय टीम एवं 27 सुपरवाइजर के साथ साथ कुल 408 सदस्य खोजी अभियान का कार्य, जनपद के बुनकर बस्ती, मलिन बस्ती, पहाड़ी एरिया व अन्य पिछड़े शहरी एवं ग्रामीण एरिया के 20 प्रतिशत जनसंख्या के बीच उत्साह पूर्वक कर रहे हैं।

इसका शुभारंभ करते हुए इस खोजी अभियान का स्थलीय निरीक्षण करने निकले जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एल एस मिश्रा तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा चिल्ह क्षेत्र के दलापट्टी भटेवरा, श्री पट्टी, बांस स्थान, व तिल्ठी गांवों में लगी टीमों के साथ अलग अलग भ्रमण करते हुए टीमों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। साथ ही साथ टीम सदस्यों इस खोजी अभियान  को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु टिप्स भी दिया।टीम सदस्यों से कहा गया कि हर घर के सदस्यों  को टीबी के सम्पूर्ण लक्षणों जैसे- दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम व खून आना, वजन में लगातार गिरावट आना, सीने में दर्द बना रहना, रात को अक्सर बुखार आना अवश्य बताएँ।

साथ ही साथ उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क सुविधाओं जैसे मुफ्त में जांच व इलाज के साथ पूरे इलाज तक रोगी को प्रतिमाह दिए जाने वाले 500 रूपये के विषय में भी अवश्य बतायें , अंत में टीम सदस्यों से कहा गयाकि टीबी का एक भी रोगी इस अभियान के दौरान ना छूटे यह ध्यान  रखना नितांत आवश्यक है।उपरोक्त गांवों के भ्रमण के दौरान जिला क्षय रोगी कार्यालय के बीसीजी टेक्नीशियन अशोक कुमार सिंह व चिल्ह टीयू के एसटीएस राजनाथ मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किए।

खबरें और भी हैं...