देश में कोरोना के 1,45,380 पॉजिटिव केस, महाराष्ट्र के आकड़े आपको डरा देंगे !

Covid19 pandemic Lockdown 4.0 New Guidelines Live updates: देश में कोरोना का कहर थमने की बजाय और बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या देश में 1.45 लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 26 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव केस 1,45,380 पहुंच गया है. अभी तक कोरोना वायरस के चलते 4167 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 60,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 80,722 हैं. ‭पिछले 24 घंटों में भारत में  6,535 नए मामले सामने आए और 146 मौतें हुईं. भारत में कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 शहरों में हैं. सबसे ज्यादा 52667 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 17082 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. गुजरात में कोविड 19 के 14460 मामले हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में कोविड 19 केसों की संख्या 14053 है. इस बीच, मंगलवार से देश में 60 दिनों बाद विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं.

कोरोना से 60,490 मरीज रिकवर: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार शाम मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि COVID19 से अब तक देश में कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में सुधार जारी है, वर्तमान में यह 41.61% है. मृत्यु दर में भी कमी आई है, हमारा मृत्यु दर 3.3% से घटते हुए 2.87% पर आ चुका है. लॉकडाउन और कंटेनमेंट के दूसरे प्रयासों के चलते भारत में प्रति 1 लाख जनसंख्या पर 10.7 मामले दर्ज किए गए है.

दुनिया में मामले 56 लाख के पार

दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी तकरीबन 213 देशों को अपनी चपेट में ले चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 5,617,094 हो गए हैं. अब तक 348,528 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 2,391,713 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में अब तक कोरोना के 1,708,265 केस सामने आ चुके हैं वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 99,846 हो चुका है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें