मुरादाबाद मंडल के 15 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास : अश्वनी वैष्णवरेल मंत्री ने धामपुर रेलवे स्टेशन का किया शिलान्यास


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर
।धामपुर रेल,संचार,और इलैक्ट्रानिक्स एवं प्रोद्धयोगिक केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज धामपुर पहुंच कर धामपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया।
स्पेशल ट्रेन से धामपुर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री ने धामपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में धामपुर की जनता को भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ दिनों पुर्व जब वे धामपुर आते थे तो उन्हें बताया गया था कि धामपुर जनपद बिजनौर का एक मुख्य व्यापारिक केंद्र रहा है। धामपुर में उत्पादित चीनी देश में ही नहीं अपितु अनेकों अन्य देशों में पहुंच कर अपनी मिठास फैला रही है। यहां से काफी संख्या में लोग देश विदेश के लिये आते -जाते रहते हैं। धामपुर रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण लगभग एक सौ अढ्तीस वर्ष पुर्व हुआ है। इतने वर्षों के बाद भी धामपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प नहीं किया गया है। मैने यह बात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखी तो उन्होंने बिना देरी किये धामपर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प किये जाने को मंजूरी प्रदान करते हुए कहा कि अश्वनी धामपुर रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से बनवाएं। हमने प्रधान मंत्री की अनुमति मिलने के उपरांत धामपुर स्टेशन का वर्ल्ड क्लास भव्य मानचित्र तैयार कराया जो आपने देखा होगा। जिसका आज आपके सामने शिलान्यास किया जा रहा हैऔर जिसके निर्माण का कार्य आज से ही आरम्भ हो गया है। इतना हीं नहीं धामपुर के लिये एक फ्लाई ओवर ब्रिज एवं एक अन्य अंडर पास मार्ग बनाये जाने की भी स्वीकृति प्रदान हो चुकी है ।इन पर शीघ्र ही कार्य आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा है कि सन् दो हजार नो से दो हजार चौदह तक इतने बड़े उत्तर प्रदेश को रेलवे के विकास के लिये केंद्रीय सरकार द्वारा केवल मात्र ग्यारह सौ करोड़ की धनराशि प्रदान की जाती थी। परन्तु जब से उत्तर प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में रेलवे को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिये सत्रह हजार करोड़ रूपये की धन राशि प्रदान की है। पहले जो सरकारें बनी हैं उन्होंने धन कमाने का कार्य किया है परन्तु भाजपा की सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ” के मार्ग पर चलते हुए देश को प्रगती के मार्ग पर लाने का कार्य किया है। उन्होंने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि पहले की सरकारों के समय उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गयी थी परन्तु अब गुंडे प्रदेश से पलायन करने के लिये रास्ता ढूंढ रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जनता को नहटौर विधान सभा विधायक ओम कुमार तथा धामपुर विधान सभा विधायक अशोक कुमार राणा आदि ने संबोधित किया । कार्य क्रम के अंत में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने विधि विधान से पुजा अर्चना के उपरांत धामपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर रेल विभाग के अधिकारी गणों के अतिरिक्त तमाम भाजपा के कार्यकर्ता, धामपुर क्षेत्र की काफी संख्या में जनता तथा उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह, एसपी पुर्वी धर्म सिंह मार्छल, एसपी पुर्वी (वर्तमान सीओ धामपुर) इंदू सिद्धार्थ, शहर कोतवाल माधौ सिंह बिष्ट,क्राइम इंस्पैक्टर धामपुर अता मौहम्मद आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें