दिल्ली में कोरोना से 20 लोगों की मौत, 5034 एक्टिव केस !

नई दिल्ली )। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,998 पहुंच गई है। सोमवार रात्रि 12 बजे से मंगलवार रात्रि 12 बजे तक राज्य में कोरोना के 369 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 20 लोगों की मौत हुई। इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है, वहीं 5034 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,998 हो गई है। इसमें मंगलवार के दिन सामने आए 359 मामले भी शामिल हैं। वही बीते 24 घंटे में दिल्ली में 346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 20 लोगों की मौत भी हुई। अब तक कुल 2858 लोग ठीक हो चुके हैं। जैन ने बताया कि दिल्ली में अस्पतालों ने डेथ समरी भेजने में देरी की थी। रविवार को सभी को निर्देश दिया गया था, जिसके बाद अब डेथ समरी आ रही हैं और उसके आधार पर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें