यूपी के इस जिले में 24 घंटे के अंदर मिले 20 +ve मरीज, महाराष्ट्र से आए एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 24 घंटे के अंदर 20 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कम्प मच गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीबीएन त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना के 20 मरीजों में 5 मरीज एक ही परिवार के हैं। फिलहाल स्वास्थ्य टीम ने सभी मरीजों को कोविड हास्पिटल में शिफ्ट कराया गया है। 

सीएमओ ने बताया कि लखनऊ के वीरबल साहनी इंस्टिट्यूट से भेजे गए सैंपल की आज रिपोर्ट आई है। इसमें 15 जून को महाराष्ट्र के भिवंडी से आए एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध से लेकर एक महिला, एक युवती, एक युवक और एक बच्ची शामिल हैं। इसके अलावा जिले के कुरेभार थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में एक अधेड़ और जयसिंहपुर कोतवाली के सराय देहली सेमरी में एक अधेड़ पॉजिटिव पाए गए हैं। 

गुरुवार को भी मिले थे 13 मरीज

वहीं, सीएमओ ने बताया कि गुरुवार रात 13 नए केस जिले में आए थे। इनमें से 5 पूर्व में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे और 8 लोग ट्रेन व निजी साधन से सुल्तानपुर पहुंचे। इनमें कोतवाली नगर क्षेत्र के करौंदिया से तीन जिनमें 3 वर्षीय बच्ची और दो किशोर शामिल हैं। इसके अलावा लंभुआ कोतवाली के जमखुरी की एक महिला और उसका बेटा, धनपतगंज के हरौरा से एक ही परिवार के पति-पत्नी व बेटा, धनपतगंज के बेनीपुर से एक, धनपतगंज के ही देहली बाजार से दो, जयसिंहपुर के मिश्रौली नेवादा से एक व कूरेभार मनोरथपुर से एक युवती संक्रमित पाई गई थी।