
इंदौर, । 14 जून के बाद से जिले में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। गुरुवार को जिले में फिर 55 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। इंदौर शहर में सघन सर्वे शुरू कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार शाम को 2439 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 55 नए संक्रमित मिले, जबकि 2341 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। चार लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही जहां सक्रमितों का आंकड़ा 4246 हो गया है। वहीं, कोरोना के चलते जिले में अब तक 189 लोगों की जान जा चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में कुल 67841 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में 908 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 3149 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। विभिन्न होटलों और मैरिज गार्डन में एकांतवास में रखे गए 4252 लोग भी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
घर-घर सर्वे शुरू
अनलॉक – 1 के बाद शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर क्या स्थिति हुई है, इसकी जानकारी के लिए शहर में 1600 से अधिक टीमों को सघन सर्वे में लगाया गया है। सर्वे टीम को 12 लक्षणों के आधार पर एप में जानकारी अपलोड करना होगी। इसमें बुखार एवं सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, डायबिटीज, हाई बीपी, पुरानी सांस की बीमारी अथवा सीओपीडी, गर्भवती महिला, अस्थमा, ट्यूबरक्लोसिस, हृदय रोग, कैंसर, किडनी रोग शामिल हैं।