फ्रांस की घटना को लेकर नगीना पुलिस प्रमुख स्थल व चैराहों पर दिखी मुस्तैद
बिजनौर। फ्रांस की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है जुमे के दिन सुबह से ही पूरे जनपद में पुलिस प्रशासन चाक चैबंद नजर आया वही नगीना में प्रमुख स्थलों व चैराहों पर पुलिस की पैनी नजर रही। नगीना एसडीएम] सीओ व नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे क्षेत्र में नजर बनाये रहे वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने नगीना पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पुलिस को जरुरी दिशा निर्देश दिए। फ्रांस में हुई घटनाओं के मद्देनजर बिजनौर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना है और विशेष सतर्कता बरत रहा है इसी के तहत चैकसी बरतते हुए जुमा होने के कारण नगीना नगर के प्रमुख चैराहों व स्थलों पर पुलिस व पीएसी मुस्तैद रही और दोपहर तीन बजे तक गश्त जारी रहा। उधर सुबह से ही एसडीएम घनश्याम वर्मा] सीओ राकेश श्रीवास्तव पूरे सर्किल क्षेत्र व कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे एसीओ (चकबंदी) सहेन्द्र पाल सिंह के साथ नगर में घूमकर हालात पर नजर रखे रहे। जबकि कस्बा इंचार्ज अजय कुमार अपनी टीम के आशीष कुमार] धर्मेन्द्र कुमार आदि के साथ प्रमुख सब्जी मंडी वाले चैराहे पर कड़ी नजर रखते हुए जमे रहे। उधर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने शुक्रवार की दोपहर नगीना पहुंचकर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे से हालात के संबन्ध में जानकारी की तथा जरुरी दिशा निर्देश दिए। नगीना पुलिस की मुस्तैदी व सतर्कता से जनजीवन सामान्य रहा।









