नॉर्थ चाइना में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 22 लोगों की मौत; 50 ट्रक जले

बीजिंग । नार्थ चाइना में मंगलवार रात को 12 बजकर 41 मिनट पर केमिकल प्लांट के पास धमाका होने से 22 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीजिंग से 200 किलोमीटर दूर स्थित हाबेइ शेंगुआ केमिकल को में यह धमाका हुआ जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घयल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार ब्लास्ट में अंदर खड़े 50 छोटे-बड़े ट्रक भी जल गए। पुलिस और दमकल विभाग आग को बुझाने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
लोकल मीडिया ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिनमें कई जले हुए ट्रक और कार किनारे खड़े देखे जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ऐसी ही एक घटना में उत्तर-प्रदेश में भी सामने आई थी जहां एक एनटीपीसी के बॉयलर में धमाके से एक साथ कई मजदूरों की मौत हो गई थी। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

Leave a Comment