मध्यप्रदेश चुनाव: गुना में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बुधवार को बमौरी विधानसभा क्षेत्र के परांठ गांव स्थित मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। अधिकारी का नाम सोहनलाल बाथम बताया गया है।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/28/madhya-pradesh-assembly-election-polling-congress-bjp-voting-mizoram-shivraj-news/

। मध्यप्रदेश में 230 सीटों के विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थीं, लेकिन ईवीएम मशीनों में खराबी की वजह से कई मतदान केंद्रों पर देरी से मतदान शुरू हो पाया। इसके चलते कई मतदाता तो बगैर मतदान के ही लौट गए।
मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को एक ही चरण में मतदान हो रहा है। बुधवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, लेकिन भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के दो सैकड़ा से अधिक मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में खराबी के चलते समय पर मतदान शुरू नहीं हो पाया। मतदाता घंटों कतारों में खड़े रहे और मतदान शुरू होने में देरी होने से मतदाता परेशान होकर बिना मतदान किए ही वापस लौट गए। भोपाल के मतदान केंद्र 154 पर सवा घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ, तब तक सौ से अधिक लोग बिना मतदान के ही वापस लौट गए।
बुधवार को सुबह छह से सात बजे तक मॉकपोल हुआ। इसके बाद आठ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह है और लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगाकर खड़े गए थे, लेकिन मतदान केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। ईवीएम में खराबी के चलते कई जगह लोग घंटों लाइनों में खड़े रहे। 


उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में पांच करोड़ चार लाख 95 हजार 251 मतदाता अपनी सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 02 हजार 899 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 2 हजार 644 पुरुष, 250 महिलायें और 5 अन्य प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सामान्य वर्ग के 01 हजार 794, अनुसूचित जाति वर्ग के 591 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 514 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 में 16 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 07 महिला प्रत्याशी और मेहगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 में 34 प्रत्याशियों में से 33 पुरुष प्रत्याशी हैं।

भोपाल समेत कई जगहों से ईवीएम ख़राब

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान देर से शुरु होने की खबर है।
प्रदेश के सतना जिले से अब तक ईवीएम मशीनों के खराब होने की सर्वाधिक सूचनाएं मिल रही हैं। वहीं भिंड जिले में एक मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन खराब होने से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को बिना मतदान किए लौटना पड़ा।
राजधानी भोपाल के साकेत नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान करीब 22 मिनट देर से शुरु हुआ। यहां सुबह से ही लोगों की कतारें लगी हुईं थीं। ऐसे में कई बुजुर्ग महिलाओं को परेशान होना पड़ा। राजधानी के ही लालघाटी स्थित भोपाल गर्ल्स स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में भी ईवीएम में खराबी के कारण मतदान करीब एक घंटे बाद तक भी नहीं शुरु हो सका।श्योपुर जिले के सोईंगकला गांव में भी बने मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खराब होने की खबरें हैं।
बैतूल जिले के भैंसदेही विधान सभा क्षेत्र के रातामाटी मतदान केंद्र क्रमांक 118 पर वोटिंग मशीन खराब हो जाने से खबर लिखे जाने तक मतदान शुरू नहीं हो सका। बताया गया है कि वीवीपैट पर्ची पर प्रत्याशी का निशान नहीं दिख रहा था, जिसके चलते मतदान दल नए मशीन के आने का इंतजार कर रहा था। मतदान केंद्र में अंधेरा होने से भी समस्या का सामना करना पड़ा। यहां के मतदान दल ने मशीन खराब होने की पुष्टि की।
सतना जिले के नागौद नगर के शासकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला मतदान क्रमांक 104 की ईवीएम मशीन कई वोट डाले जाने के बाद खराब हो गई। यहां भी लंबी कतार के चलते मतदाता परेशान हुए।
जिले के ही मैहर के दूबेही गांव में ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे बाद तक मतदान शुरु नहीं हो सका। वहीं रामनगर के पिंक बूथ क्रमांक 193 की ईवीएम मशीन भी खराब होेने की सूचना है।
जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो में बने मतदान केंद्र में भी मशीन खराब हो गई। यहां भारी भीड़ के चलते मतदाताओं के हल्ला मचाना शुरु करने की भी सूचना है। आईटीआई के एक पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन भी बिगड़ने की जानकारी मिल रही है। नजीराबाद के भी एक मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन में शिकायत होने से मतदाताओं काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भिंड में दो पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होेने से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भी बिना वोट डाले लौटना पड़ा। 

शिवराज सिंह ने परिवार सहित किया मतदान, जनता से भी की वोट डालने की अपील

मध्य प्रदेश में मतदान शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सुबह आठ बजे सबसे पहले सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने भी मतदान किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का भरोसा जताया है।
शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना ने भरोसा जताया कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। बुधनी में चौहान का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव से है।
मतदान करने जाने से पहले मुख्यमंत्री ने नर्मदा मां और मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने ट्वीट कर मतदान करने की जानकारी साझा करते हुए लिखा ‘सबसे पहले मतदान, फिर दूसरे काम। हमने अपने पैतृक गांव जैत में सुबह ही मताधिकार का उपयोग कर लिया। आप लोग भी अपने परिजनों, मित्रों और पड़ोसियों के साथ निकलें और मतदान करें। दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित भी करें। #MadhyaPradeshElections’। इसके अलावा सीएम ने एक अन्य ट्वीट कर जनता से मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान करने की अपील की है।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा ‘आज मतदान दिवस है। आप सभी सुबह पहले मतदान करें, फिर कोई दूसरा काम। अपने नागरिक अधिकार का उपयोग करने सभी परिजन, मित्र, पड़ोसी एक साथ जाएं। मताधिकार का उपयोग कर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है’।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें