VIDEO : अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध पर 10 हजार डॉलर का रखा इनाम

कंसास. अमेरिका के कंसास शहर में शनिवार शाम एक रेस्त्रां में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए शरत कोप्पू तेलंगाना के रहने वाले थे। कोप्पू यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी-कंसास सिटी में पढ़ते थे। पुलिस ने इस संबंध में संदिग्धों का एक वीडियो जारी किया है। उनकी जानकारी देने वाले को 10 हजार डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) का इनाम देने का भी ऐलान किया है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम कुछ चोर शहर के प्रोस्पेक्ट्स एवेन्यू स्थित एक रेस्त्रां में घुसे। उन्होंने चोरी की और फायरिंग करते हुए भाग गए। रेस्त्रां के एक कर्मचारी ने बताया कि भूरे-सफेद रंग की शर्ट पहने एक शख्स ने बंदूक दिखाकर पैसे की मांग की। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग छिपने लगे, लेकिन कोपू चौंक कर सीधे रेस्त्रां के पिछले हिस्से की तरफ जाने लगे। ये देखते ही चोरी करने आए शख्स ने उसे पीछे से गोली मार दी।

सुषमा स्वराज से मांगी मदद :

कोपू के भाई संदीप ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि रेस्त्रां के अंदर अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने खुलेआम फायरिंग कर दी, जिसमें शरत को 5 गोलियां लगीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। संदीप के मुताबिक, शरत इसी साल जनवरी में अमेरिका गए थे। उन्हें यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली थी। संदीप ने इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दखल देने की अपील की है। साथ ही गुजारिश की है कि वे शरत का शव जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए अमेरिका में भारतीय दूतावास को निर्देश दें।

पिछले साल भी गोली लगने से हुई थी दो भारतीयों की मौत :

पिछले साल कंसास में ही एक रेस्त्रां में की गई गोलीबारी में हैदराबाद के 32 साल के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिबोथला की मौत हो गई थी। दिसंबर 2017 में मिसिसिपी में 21 साल के संदीप सिंह को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई थी। संदीप पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे। अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुये डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें