ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी गाड़ियों से चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट ईकार्ट कंपनी के 3 बोरा प्लास्टिक के जिसमें 60 पैकेट डिब्बे व 3600 रूपए बरामद

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। थाना टूंडला पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी करने वाली गाड़ियों से चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है। भूपेंद्र सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी नंद गांव थाना बरसाना मथुरा ने थाना टूंडला पुलिस को सूचना दी कि वह तेजस कार्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैं मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा फ्लिपकार्ट ईकार्ट प्राइवेट लिमिटेड के सामान की डिलीवरी की देखरेख करता है दिनांक 1.1.23 को गाड़ी संख्या एचआर 55 एफ 9111 गुवाहाटी से जयपुर के लिए सामान लेकर रवाना हुई थी चालक परिचालक ने गाड़ी को टूंडला खड़ी होना बताकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था हमारे द्वारा गाड़ी के पास जाकर देखा गया तो गाड़ी की सील टूटी मिली तथा गाड़ी में काफी सामान कब मिला जिस पर थाना टूंडला में मुकदमा पंजीकृत कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दो टीमों का गठन घटना के खुलासे के लिए किया गया जिस पर थाना टूंडला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान हाईवे से गांव बनकर सड़क पर लुटे माल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे चार लोहे की सील टूटी हुई पेंदी, 3 बोरा प्लास्टिक के जून में 60 डिब्बे, जिन पर फ्लिपकार्ट ईकार्ट लिखा था। व 3600रूपए नगद बरामद हुए। पुलिस ने चारों शातिर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।

खबरें और भी हैं...