
परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल
कैसरगंज/बहराइच l मोहम्मद समीर पुत्र वली मोहम्मद उम्र 12 वर्ष निवासी रुकनापुर 9:00 बजे के आसपास खुर्द थाना फखरपुर तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच का रहने वाला है पिता वाली मोहम्मद के बताने के अनुसार मोहम्मद समीर बीते 28 अगस्त को अपने निजी घर रुकनापुर खुर्द से सुबह 9:00 बजे के आसपास अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकला थ लेकिन वह शाम तक घर ना आने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला लड़के की होलियां रंग सांवला क्रीम कलर का पठानी सूट पहने हुआ था परिवार वालों की तरफ से सभी रिश्तेदार व आसपास की जगह में तलाश की गई लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है इसी संबंध में थाना फखरपुर मे तहरीर दी गई है थानाध्यक्ष फखरपुर श्री प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है तलाश की जा रही हैं










