40 लोगों के प्लाज्मा से 40 यूनिट प्लाज्मा किया गया तैयार

-प्लाज्मा डोनेशन के लिए कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति में एंटी बॉडीज बनना भी जरूरी

गुड़गांव

जिला में अब तक 40 लोग प्लाजमा डोनेट किया हैं जिनसे 80 यूनिट प्लाजमा तैयार किया गया है। प्लाज्मा डोनेट करके ऐसे व्यक्ति की मदद की जा सकती है, जो कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर स्थिति में हैं। हम सभी लोगों को आज यह समझने की जरूरत है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा दान किया गया प्लाज्मा किसी व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। यह बात सिविल सर्जन डा. विरेन्द्र यादव ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्तियों से अपील करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि वे प्लाजमा डोनेशन के लिए आगे आएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें। ऐसा करके वे किसी व्यक्ति को नया जीवन दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने वाले व्यक्ति को रोटरी क्लब की ओर से प्रशंसा पत्र तथा मेडल भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा प्लाज्मा डोनेट करने वाले व्यक्ति को रोटरी क्लब की ओर से एक कार्ड बनाकर भी दिया जाता है, जिसका वे जरूरत पडऩे पर प्रयोग कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि व्यक्ति एक साल तक जरूरत अनुसार रोटरी क्लब से ब्लड नि:शुल्क ले सकता है। डा. यादव ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई पहलुओं पर काम किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति का प्लाज्मा लेने से पूर्व उसके शरीर में एंटीबॉडिज की जांच की जाती है, जिसका परिणाम आने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। इसे ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने वाले व्यक्ति के घर जाकर एंटीबॉडिज की जांच किए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि एंटीबॉडिज की पुष्टि होने उपरांत ही व्यक्ति को रोटरी ब्लड बैंक ले जाया जाए और वह वहां पर अपना प्लाज्मा डोनेट कर सके। ऐसे लोगों के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी तथा कैनविन फाउंडेशन की ओर से तीन गाडिय़ां उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुका है और उसके शरीर में एंटीबॉडिज विकसित हो चुकी है। वह रोटरी क्लब के हेल्पलाइन नंबर-0124-2320982, 0124-2303982 तथा 9999950809 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा, व्यक्ति वेबसाईट-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रोटरीब्लडबैंकगुडग़ांव डॉट इन पर भी स्वयं को रजिस्टर कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में रोटरी ब्लड बैंक, पटौदी रोड़, कादीपुर सेक्टर-10ए में प्लाज्मा बैंक चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...